लोकसभा चुनाव 2019 का महासंग्राम, इस बार चुनाव मैदान में नहीं दिखेंगे ये दिग्गज नेता

लोकसभा चुनाव 2019 महासंग्राम में तब्दील होता जा रहा है। ये पहली बार है जब चुनाव में सियासी दलों के बीच घमासान इतना कांटे का हो चला है। एक तरफ भाजपा की अगुवाई में एनडीए है तो दूसरी तरफ राहुल गांधी की अगुवाई में यूपीए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके सरकार के मंत्री और भाजपा नेता पिछले पांच साल का हिसाब देने में जुटे हैं, वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी हर रोज प्रधानमंत्री और भाजपा पर तीखे हमले बोल रहे हैं। इस बीच 2019 का चुनाव कई वाकयों का गवाह भी बनने जा रहा है। यह पहला मौका होगा जब सालों बाद कई दिग्गज नेता चुनाव मैदान में नहीं उतरेंगे। आइए नजर डालते हैं ऐसे ही कुछ कद्दावर नेताओं पर।